Sachin tendulkar biography in hindi

Jatin Kumar
4 min readJan 22, 2021

नमस्कार दोस्तों, आज हम सचिन तेंदुलकर की पूरी जीवनी (Sachin tendulkar biography in hindi) के बारे में आज इस पोस्ट में जानेंगे, अगर आप सचिन तेंदुलकर के फैन हैं और उनकी जीवनी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

सचिन तेंदुलकर का जन्म (Sachin tendulkar biography in hindi)

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 में राजापुर गांव में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे, सचिन तेंदुलकर के पिता मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े चाहने वाले थे जिसके कारण इन्होंने अपने बेटे का नाम इन्हीं के नाम से रखा।

Read Also: Computer ko fast kaise kare

सचिन तेंदुलकर का परिवार (Sachin tendulkar biography in hindi)

सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था जो कि उपन्यास लिखा करते थे और इनकी मां का नाम रजनी तेंदुलकर था, सचिन तेंदुलकर के 3 और भाई बहन है, जिनमें से दो भाई और एक बहन है, सचिन तेंदुलकर के भाइयों का नाम अजीत और नितिन तेंदुलकर है और इनकी बहन का नाम सविताई तेंदुलकर है, इन सब में से सचिन सबसे छोटे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 में अंजली तेंदुलकर से विवाह कर लिया था, विवाह के बाद इनके दो बच्चे भी हुए एक बेटा और एक बेटी इनके बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है और बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है,

Read Also: Best video player for android without ads

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया (Sachin tendulkar biography in hindi)

सचिन तेंदुलकर को कम उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक लग गया था और बचपन में ही इन्होंने सोच लिया था कि बड़े होकर फास्ट बॉलर बनना है,सचिन तेंदुलकर बचपन में बड़े शरारती थे और इनके बड़े भाई ने बड़ी मुश्किलों से इनकी शरारतो को छुड़ाया और वर्ष 1984 के बाद से ही इनके बड़े भाई अजीत ने क्रिकेट खेलने के प्रति दिलचस्पी दिखाने पर जोर दिया।

सचिन के बड़े भाई ने इनको रमाकांत आचरेकर से मिलवाया जो कि उस समय की प्रसिद्ध क्लब क्रिकेटर के साथ साथ एक कोच भी थे, जो कि दादर के शिवाजी पार्क में क्रिकेट का अभ्यास करवाते थे,रमाकांत आचरेकर ने सचिन की क्रिकेट की रुचि को देखा और उनकी प्रतिभा को भी परखा और उससे वह काफी खुश भी हुए और उसके बाद सचिन को उन्होंने अपने स्कूल में एडमिशन भी दिलवाया जोकि दादर में स्थित था और इस ही स्कूल से बहुत से क्रिकेटर उभर कर सामने आए थे और सचिन तेंदुलकर ने अपनी क्रिकेट की जर्नी यही से स्टार्ट की थी।

Read Also: Call barring kya hai in hindi

सचिन की उपलब्धियां (Sachin tendulkar biography in hindi)

#1. टेस्ट मैचों में इन्होंने 15921 रन बनाए हैं,

#2. अंतरराष्ट्रीय मैचों में इन्होंने 18426 रन बनाए हैं,

#3. सचिन लगभग 200 टेस्ट मैचों में खेल चुके हैं,

#4. लगभग 463 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में यह खेल चुके हैं,

#5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास मैं दोहरा शतक जड़ने वाले सचिन पहले खिलाड़ी हैं,

#6. सचिन 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है,

#7. टेस्ट क्रिकेट मैच में इन्होंने सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं,

#8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में इन्होंने सबसे ज्यादा सर्वाधिक 49 शतक लगाए हैं,

#9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में इन्होंने 96 अर्धशतक लगाए हैं,

#10. विश्व कप के इतिहास में अधिकांश रन 2278 इन्होंने बनाए हैं,

#11. सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने वाले क्रिकेटर हैं और विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले यह पहले क्रिकेटर हैं,

#12. टेस्ट मैचों में इन्होंने 68 अर्धशतक लगाए हैं,

#13. टेस्ट मैचों में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं,

Read Also: Passport size photo kaise banaye

सचिन तेंदुलकर की पसंद (Sachin tendulkar biography in hindi)

#1. इनका पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड मुंबई का वानखेडा स्टेडियम और सिडनी का क्रिकेट ग्राउंड है,

#2. इनके पसंदीदा बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सर विवियन और एलेक्जेंडर रिचर्ड्स है,

#3. इनके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान और नाना पाटेकर है,

#4. इनकी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित है,

#5. सचिन की पसंदीदा फिल्म बॉलीवुड की शोले हैं,

#6. सचिन के पसंदीदा संगीतकार किशोर कुमार, सचिन देव बर्मन, बप्पी लहरी और डायर स्ट्रेट्स है,

#7. इनका पसंदीदा गीत बप्पी लहरी का गाया हुआ ” याद आ रहा है तेरा प्यार” गाना है,

#8. इनका पसंदीदा कलर नीला है,

#9. इनका पसंदीदा होटल सिडनी का ” पार्क रॉयल डार्लिंग” है,

Read Also: Hindi typing kaise kare

सचिन तेंदुलकर के गाड़ियां (Sachin tendulkar biography in hindi)

  • निसान जीटी-आर,
  • बीएमडब्लू 30 जहर एम 5,
  • बीएमडब्लू एक्स 5 एम,
  • बीएमडब्लू एक्स 5 एम 250 डी,
  • बीएमडब्लू 760 एलआई,
  • बीएमडब्ल्यू आई 8

नोट- दोस्तों आपको इस (Sachin tendulkar biography in hindi) आर्टिकल में सचिन तेंदुलकर के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और सचिन तेंदुलकर से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो, साथ ही हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें, धन्यवाद।

आगे और पढ़े:

.Ajay devgan biography in hindi
.Thakur anoop singh biography

--

--